आदि और अंत तू ही है सांग

आदि और अंत तू ही है सांग


Latest Bhajan Lyrics

आदि और अंत तू ही है
अल्फा और ऑमेगा तू ही है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है

यीशु तू महान है,
यीशु तू अच्छा है
यीशु तू ज़िन्दा है,
यीशु तू धन्य है

दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
राजाओं का राजा तू ही है
प्रभुओं का प्रभु तू ही है

जीवन मेरा पापों से भरा
जग अंधेरा और अशुद्ध सारा
मेरे पापों से बचाने को
मेरे लिये जीवन दिया है

सारे गुनाहगारों के लिये
अपना खून बहाया यीशु ने
खाई कोड़ों की मार भी
दी सलीब पर उसने अपनी जान

आदि और अंत तू ही है Aadi aur Aant tu hi hai (Lyrics)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post