प्रीत सैंया राम से लगाऊंगी भजन
प्रीत सैंया राम से लगाऊंगी,
झोपड़ी अयोध्या जी बनाऊंगी।
सब देख लिया है तमाशा,
पूरी हुई मन की आशा,
सब नाथों से मुक्ति,
आज मैं पाऊंगी,
झोपड़ी अयोध्या जी बनाऊंगी।
श्री राम जी बड़े कृपालु,
सियाजी सा ना कोई दयालु,
सियाराम से वर यही मैं पाऊंगी,
झोपड़ी अयोध्या जी बनाऊंगी।
तन मन से सेवा करुंगी,
जीयुंगी वहीं मरुंगी,
अयोध्या जी की रज को,
तन में रमाऊंगी,
झोपड़ी अयोध्या जी बनाऊंगी।
नत आरती दर्श करुंगी,
संतो की शरण बहुंगी,
ला ला गड़वाले संग में,
नाचू गाऊंगी,
झोपड़ी अयोध्या जी बनाऊंगी।
प्रीत सिया राम से Preet Siya Ram Se Harsh Nalagarh wala Latest Shree Ram Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।