कृपा मिलेगी श्रीरामजी की

कृपा मिलेगी श्रीरामजी की


Latest Bhajan Lyrics

कृपा मिलेगी श्रीरामजी की,
भक्ति करो भक्ति करो,
दया मिलेगी हनुमान जी की,
राम जपो राम जपो।

दुष्ट दलन हनुमान है हनुमान मेरे,
पतित पावन राम है श्री राम मेरे,
मूरत रख श्रीराम की मन ध्यान धरो,
कृपा मिलेगी श्रीरामजी की,
भक्ति करो भक्ति करो।

सकल अमंगल हर लेंगे हनुमान मेरे,
तन मन पवन कर देंगे श्रीराम मेरे,
शीश झुका कर चरणों में,
प्रणाम करो प्रणाम करो,
कृपा मिलेगी श्रीरामजी की,
भक्ति करो भक्ति करो।

शंकर स्वयं केसरी नंदन,
जय हनुमान,
विष्णु रूप भगवन है,
मेरे श्री राम,
विष्णु महेश की लीला का,
गुणगान करो,
कृपा मिलेगी श्रीरामजी की,
भक्ति करो भक्ति करो।

राम से बड़े हैं भक्त राम के,
जो नित राम की महिमा गावे,
जय सिया राम,
अर्पित प्रभु पूजन में,
जीवन प्राण करो,
कृपा मिलेगी श्रीरामजी की,
भक्ति करो भक्ति करो।

मंगलवार Special भजन, कृपा मिलेगी श्री राम जी की दया मिलेगी हनुमान जी की Kripa Milegi,HARI OM SHARAN


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post