प्रेम करना यीशु ने सीखाया लिरिक्स

प्रेम करना यीशु ने सीखाया


Latest Bhajan Lyrics

प्रेम करना यीशु ने सीखाया,
मेल करना यीशु ने बताया,
रास्ते हैं जोखिम भरे,
बढ़ो चाहे मुश्किल लगे।

प्रार्थना और विनती करे,
मन की सच्चाई से,
यीशु से लिपटे रहे,
आत्मा की गहराई से,
प्रेम करना यीशु ने सीखाया,
मेल करना यीशु ने बताया,
रास्ते हैं जोखिम भरे,
बढ़ो चाहे मुश्किल लगे।

संघर्ष करते हुए,
हिम्मत से आगे बढ़े,
कठिन सफर है ये,
यीशु के पीछे चले,
प्रेम करना यीशु ने सीखाया,
मेल करना यीशु ने बताया,
रास्ते हैं जोखिम भरे,
बढ़ो चाहे मुश्किल लगे।

प्रेम और शांति से,
आपस में मिलते रहे,
मेल भरा जीवन ये,
शान से जीते रहे,
प्रेम करना यीशु ने सीखाया,
मेल करना यीशु ने बताया,
रास्ते हैं जोखिम भरे,
बढ़ो चाहे मुश्किल लगे।

Prem Karna Yeshu Ne Sikhaya - Official Lyrical Video| New Hindi Christian Song| Padma| Music For God


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post