येशु मेरे साथ है येशु मेरे अंदर है सांग
येशु मेरे साथ है
येशु मेरे अंदर है
येशु को में पहने हूँ
मुझमें वो ज़िंदा है
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है
जितनी हुकुमतेन
येशु के अधीन हैं
दुनिया की ताकतें
येशु के अधीन हैं
सारी बिमरियन
येशु के अधीन हैं
आत्मिक शक्तियां
येशु के अधीन हैं
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है
शैतान चलाक है
करता वोह वार है
मसलूब येशु से
वोह गया हार है
छू भी न पायेगा
अब कभी वोह मुझे
न दारा पायेगा
अब कभी वोह मुझे
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है
Yeshu Mere Saath Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics