येशु मेरे साथ है येशु मेरे अंदर है सांग

येशु मेरे साथ है येशु मेरे अंदर है सांग


Latest Bhajan Lyrics

येशु मेरे साथ है
येशु मेरे अंदर है
येशु को में पहने हूँ
मुझमें वो ज़िंदा है
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है

जितनी हुकुमतेन
येशु के अधीन हैं
दुनिया की ताकतें
येशु के अधीन हैं
सारी बिमरियन
येशु के अधीन हैं
आत्मिक शक्तियां
येशु के अधीन हैं
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है

शैतान चलाक है
करता वोह वार है
मसलूब येशु से
वोह गया हार है
छू भी न पायेगा
अब कभी वोह मुझे
न दारा पायेगा
अब कभी वोह मुझे
यही मेरी ताकत है
यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है


Yeshu Mere Saath Hai


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post