राम प्रभु आधार जगत के लिरिक्स

राम प्रभु आधार जगत के


Latest Bhajan Lyrics

राम प्रभु आधार जगत के,
राम जीवनाधार,
राम एक आदर्श हमारे,
वंदन करूँ हज़ार।

दो अक्षर की अमोघ शक्ति,
महा मंत्र है मंगल नाम,
श्री राम श्री राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम।

अजानुबाहू वीर धनुधर,
श्यामल कान्ति शरीर सुन्दर,
सुर नर पालक,
असुर संघारक,
भक्त जनो के हैं विश्राम,
श्री राम श्री राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम।

Ram Prabhu Adhar


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post