राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे लिरिक्स Radha Ka Nam Anmol Lyrics
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे,
श्यामा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
ब्रह्मा भी बोले राधे,
विष्णु भी बोले राधे,
शंकर के डमरू से,
आवाज आवे राधे राधे,
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
गंगा भी बोले राधे,
यमुना भी बोले राधे,
सरयू की धार से,
आवाज आवे राधे राधे,
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
चंदा भी बोले राधे,
सूरज भी बोले राधे,
तारों के मंडल से,
आवाज आवे राधे राधे,
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
गैयां भी बोले राधे,
बछड़ा भी बोले राधे,
दूध की धार से,
आवाज आवे राधे राधे,
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
गोपी भी बोले राधे,
ग्वाले भी बोले राधे,
बृज की सब गलियों से,
आवाज आवे राधे राधे,
राधा का नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।
krishna bhajan || कृष्ण भजन || radha ka naam anmol || dholak geet || with lyrics || nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।