राधा राधा नित कहे हर बाधा मिट जाए
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
जय राधे श्री राधे,
जय राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे श्री राधे,
जय राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे।
राधा राधा नित कहे,
हर बाधा मिट जाये,
तन मन जीवन,
हो सुखी,
आत्मा आनंद पाये।
दोष दुख सब मिट जाये,
राधे राधे प्रेम से जो,
निशिवासर गाये,
सहज ही,
सब सुख पाये,
प्रेम से,
जो आराधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
राधा जग की स्वामिनी,
जग राधा को दास,
ये ही सबसे दूर भी,
ये ही सबसे पास,
बसी घट घट के भीतर,
सहज वो दर्शन पाये,
जो देखे निज घट अंतर,
दर्शन पाए ध्यान धरे,
जो सच्चे मन से साधे,
दर्शन पाये ध्यान धरे,
जो मन से साधे,
जो सच्चे मन से साधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे जय राधे।
जिन मोहन के,
चरणों में,
त्रिभुवन शीश झुकाये,
ये मन मोहन,
प्रेम से,
राधा चरण दबाये,
कृष्ण परमानंद पाये,
राधे जु से कृष्ण,
अलौकिक प्रीत निभाये,
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे जय राधे।
श्री राधे,
जय राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे श्री राधे,
जय राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे।
राधा कृष्ण की पुर्ती,
कृष्ण राधा बिन आधे,
कृष्ण को वो पाए जो,
राधा को आराधे,
कृष्ण को सहज,
वो पाये,
राधे कृष्ण कृपा से,
भवसागर तर जाये,
वो भवसागर तर जाए,
राधे कृष्ण,
राधे कृष्ण भजे जो उसे,
भव रोग ना व्याधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे,
उसे भव रोग ना व्याधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे जय राधे।
श्री राधे,
जय राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे श्री राधे,
जय राधे,
राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे।
राधे राधे राधे,
राधे राधे,
राधे राधे राधे,
श्री राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे।
राधे राधे Radhe Radhe - Radha Naam Dhun Bhakti Song | Radha Rani Ke Bhajan | Radha Naam Jap