राधिका बुलाती है श्याम तुम आजाना

राधिका बुलाती है श्याम तुम आजाना


Latest Bhajan Lyrics

राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे बोलते हैं,
मस्ती में डोलते हैं।

राधिका बुलाती है,
श्याम तुम आजाना,
बांसुरी बजाके कान्हा,
तान तो सुना जाना,
राधे संग कान्हा जी,
गीत गुनगुना जाना,
राधिका बुलाती है,
श्याम तुम आजाना।

याद कर रहे हम,
नैन नीर भर भर,
जी रहे हैं पल पल जीएं,
जैसे मर मर,
नाम ले जब राधा रानी का,
प्रेम तुम लूटा जाना,
भक्तों की तो है ये पुकार,
रास तुम रचा जाना,
राधिका बुलाती है,
श्याम तुम आजाना।

मन मयूर प्यासा है,
तेरे ही दर्शन को,
कैसे रोक पाए हम,
बावरे से मन को,
बनके तुम माखन चोर,
प्रेम तुम लूटा जाना,
देर क्यों करो छलिया,
प्रीत ये पुरानी है,
राधिका बुलाती है,
श्याम तुम आजाना।

राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे बोलते हैं,
मस्ती में डोलते हैं।

Radhika Bulati Hai Shyam Tum Aa Jana | Sanatani Brothers | Official Video | Kalyan Studio


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post