जय रघुनन्दन जय सियाराम लिरिक्स

जय रघुनन्दन जय सियाराम


Latest Bhajan Lyrics

श्री रामचंदर आश्रित पारीजात है,
समस्त कल्याण गुना,
विरामः सीता मुखम,
गुरुचंचरिकः,
निरन्तरं मंगल मतनुत।

जय रघुनन्दन जय सियाराम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम,
हे दुःख भंजन तुम्हे प्रणाम,
हे दुःख भंजन तुम्हे प्रणाम।

जय रघुनन्दन जय सियाराम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम,
भाट भाट को है परमेश्वर,
शनैः तुम्ही सिखलाते,
भाट भाट को है परमेश्वर,
शनैः तुम्ही सिखलाते।

नर नारी के प्रेम की ज्योति,
जग में तुमहि जलाते,
हो नैया के खेवन हरे,
जपु मई तुम्हारे नाम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम।

तुम्हीं दया के सागर प्रभु जी,
तुम ही पालन हारे,
चाहे तुम्हीं से पाये,
मनवा साँझ सकारे,
जो भी तुम्हारी आस लगाये,
जो भी तुम्हारी आस लगाये,
बने उसी के काम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम,
जय रघुनन्दन जय सियाराम।

Jai Raghunandan Jai Siyaram | Asha Bhosle, Mohammed Rafi | Old Hindi Song | Gharana 1961


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post