रामा रामा जपे महाबली लिरिक्स

रामा रामा जपे महाबली लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

जय जय जय बजरंगबली,
रामा रामा जपे महाबली।

मिल गई जिनको राम की भक्ति,
देवों से मिल गई हैं शक्ति,
अष्ट सिद्धि नो निधि के दाता,
जिनकी भक्ती गली गली।

भक्ति शक्ति हर कोई माने,
दुष्ट जन जिन्हें काल हैं माने,
रामदास को जग से तारे,
रामभक्तों की चली चली।

जो भी इनके दर पे आए,
उसके सारे काम बन जाए,
तेल सिन्दूर का चोला चढ़ाएं,
होगी सबकी भली भली।

जय जय जय बजरंगबली,
रामा रामा जपे महाबली।


Raama Raama Jape Mahabali | रामा रामा जपे महाबली ( जय जय बजरंगी बलि ) - Vedant Bansal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post