राधेराधे मेरे नाल बोल सोणिया
राधेराधे मेरे नाल बोल सोणिया लिरिक्स
राधेराधे मेरे नाल बोल सोणिया,
राधेराधे मेरे नाल,
कदी राधे राधे,
दिल दी किताब कदी,
खोल सोणिया,
कदी राधे राधे कदी राधे राधे।
तेरा मेरा मेरा तेरा,
रिश्ता पुराना,
नाता ये कैसा,
कभी समझ ना आना,
तेरिया मोहब्ता च मैं मर जाना,
मेरे राधे राधे मेरे राधे राधे।
कान्हा तेरी नगरी में,
दिलवाला आया है,
बल्ले बल्ले हो रही है,
सब तेरी माया है,
तेरे इशारों पे नाच रहे हम,
राधे राधे मेरी राधे राधे।
राधेराधे मेरे नाल बोल सोणिया l राधेराधे l PARAS BHAI JI l PARAS PARIVAAR
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
