रूहे खुदा का प्यार मिला है
रूहे खुदा का प्यार मिला है
रूहे खुदा का प्यार मिला है,
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
छु गया है, छु गया है,
छु गया है...
येसु का लहू गया मुझे छु
लहू येसु का रहमतों वाला,
लहू येसु का कुवतों वाला
गिरते हुओं को लहू ने संभाला,
तारीक़ियों में किया है उजाला
ऐसा है लहू येसु का लहू,
सारी बरकतें देता है लहू
रूहे खुदा का प्यार मिला है,
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
हम को मददगार येसु ने दिया है,
मसह हमें पाक रूह से किया है
अब न उदासी है न दर्द कोई,
प्याला शिफा का हम ने पिया है
अब्दी जिंदगी, अब्दी ख़ुशी,
रौशनी हमे रूह से मिली
रूहे खुदा का प्यार मिला है,
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
छु मुझे छु पाक रूह मुझे छु, - 4
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
छु गया है, छु गया है,
छु गया है...
येसु का लहू गया मुझे छु
लहू येसु का रहमतों वाला,
लहू येसु का कुवतों वाला
गिरते हुओं को लहू ने संभाला,
तारीक़ियों में किया है उजाला
ऐसा है लहू येसु का लहू,
सारी बरकतें देता है लहू
रूहे खुदा का प्यार मिला है,
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
हम को मददगार येसु ने दिया है,
मसह हमें पाक रूह से किया है
अब न उदासी है न दर्द कोई,
प्याला शिफा का हम ने पिया है
अब्दी जिंदगी, अब्दी ख़ुशी,
रौशनी हमे रूह से मिली
रूहे खुदा का प्यार मिला है,
येसु का लहू मुझे छु गया है - 2
छु मुझे छु पाक रूह मुझे छु, - 4
Ruh_E_Khuda Ka Pyaar Mila Hai Yeshu Ka Lahoo Mujhe Chhoo Gaya Hai. Reena Kant
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
