आरती कीजे श्री रामलला की लिरिक्स Aarti Kije Shri Ramlala Ki Lyrics

आरती कीजे श्री रामलला की लिरिक्स Aarti Kije Shri Ramlala Ki Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

आरती कीजे श्री रामलला की,
आरती कीजे श्री रामलला की,
रघुनंदन सम्पूर्ण कला की,
रघुनंदन सम्पूर्ण कला की,
आरती कीजे श्री रामलला की।

नारायण नर बनकर आये,
रघुकुल नंदन राम कहाये,
नारायण नर बनकर आये,
रघुकुल नंदन राम कहाये,
कौशल्यासुत राजिवलोचन,
दशरथसूत हरी भवभय मोचन,
आरती कीजे श्री रामलला की।

भरत लखन शत्रुघन समेता,
प्रगटे अवध में कृपानिकेता,
भरत लखन शत्रुघन समेता,
प्रगटे अवध में कृपानिकेता,
धनुष बाण दिव्य दिव्यायुद्ध धारी,
जन मन रंजन अवध बिहारी,
आरती कीजे श्री रामलला की।

गुरु वशिष्ठ से विद्या पाये,
विश्वामित्र का यज्ञ बचाये,
गुरु वशिष्ठ से विद्या पाये,
विश्वामित्र का यज्ञ बचाये,
तार अहिल्या मिथिला आये,
जनकसुता से ब्याह रचाये,
आरती कीजे श्री रामलला की।

पिता वचन हित वन को धाये,
रावण वध कर अवध को आये,
पिता वचन हित वन को धाये,
रावण वध कर अवध को आये,
सिय संग सिंघासन को सजाये,
रामराज त्रिभुवन में लाये,
आरती कीजे श्री रामलला की।

जय जय मर्यादा अवतारी,
जय जय धनुष बाण के धारी,
जय जय मर्यादा अवतारी,
जय जय धनुष बाण के धारी,
जय सीतापति जय असुरारी,
जय रघुनायक अवध बिहारी,
आरती कीजे श्री रामलला की।

राम सिया की आरती पावनि,
सकल दोष दुख ताप नसावनि,
राम सिया की आरती पावनि,
सकल दोष दुख ताप नसावनि,
शिव आज इंद्र संत मन भावनि,
पंचरोग त्रय ताप मिटावनि,
आरती कीजे श्री रामलला की।

राम चरण में जो चित लावे,
प्रेम भक्ति से गुण यश गावे,
राम चरण में जो चित लावे,
प्रेम भक्ति से गुण यश गावे,
अक्षय सुख यश वैभव पावे,
अंत काल भव से तर जावे,
आरती कीजे श्री रामलला की,
रघुनंदन सम्पूर्ण कला की,
आरती कीजे श्री रामलला की।

राम मंदिर के शुभ मुहूर्त पर सुने - आरती कीजे राम की - Aarti Kije Ram Ki - Ram Mandir Ayodhya Aarti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url