जगराते वालिये तेरी जय जयकार
जगराते वालिये तेरी जय जयकार
मैं बलिहार तेरी जोता तो, दरबार तो,
तेरे मंदिरा तो, जगराते तो ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार,
नवराते वालिये तेरी जय जयकार।
तेरी लीला कोई न जाने,
तेरी महिमा अपरम्पार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
तेरी जोत जगा के बैठे, तेरा जगन रचाए,
भक्त-गुणी जन मिलके माता, तेरी भेंटें गाए।
कृपा करदे हे जगदम्बे,
विनती तुझसे बारम्बार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
दूर-दूर से आई माता, भक्तों की है टोली,
तुझको मनाएँ, तुझको रिझाएँ, हे जगदम्बे भोली।
बैठे हैं झोली फैलाके,
भर दे माँ सबके भंडार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
हम सब तेरे बच्चे दाती, तू ही सबकी माता,
सबके बिगड़े काम संवारे,
जग की भाग्य-विधाता।
चंचल को भी तार दे मैया,
तू ही जग की खेवनहार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
तेरे मंदिरा तो, जगराते तो ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार,
नवराते वालिये तेरी जय जयकार।
तेरी लीला कोई न जाने,
तेरी महिमा अपरम्पार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
तेरी जोत जगा के बैठे, तेरा जगन रचाए,
भक्त-गुणी जन मिलके माता, तेरी भेंटें गाए।
कृपा करदे हे जगदम्बे,
विनती तुझसे बारम्बार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
दूर-दूर से आई माता, भक्तों की है टोली,
तुझको मनाएँ, तुझको रिझाएँ, हे जगदम्बे भोली।
बैठे हैं झोली फैलाके,
भर दे माँ सबके भंडार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
हम सब तेरे बच्चे दाती, तू ही सबकी माता,
सबके बिगड़े काम संवारे,
जग की भाग्य-विधाता।
चंचल को भी तार दे मैया,
तू ही जग की खेवनहार ॥
जगराते वालिये तेरी जय जयकार ॥
Jagrate Waliye Teri Jai Jaikaar
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

