करो पूरी आस मेरी मैं दर तेरे आया बाबा हो

करो पूरी आस मेरी मैं दर तेरे आया बाबा हो


करो पूरी आस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।

किसी बदनसीबी है,
छाई घोर गरीबी है,
ईब तेरे बिना बाबा जी,
ना कोई करीबी है,
है अटकी साँस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।

गल में फाँसी आरी,
मेरा होया हाल बुरा,
गई बीत नूवीं जिंदगी,
जावे हर साल बुरा,
है जिंदा लाश मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।

बता और कहाँ जाऊँ,
किस तै फरियाद करूँ,
तू ख्याल मेरा करिए,
रोजाना याद करूँ,
काट दे फाँस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।

उस सासरोलिए नै,
बस आस तेरे दर तै,
मंजिल दिलवा बाबा,
वो चाल दिया घर तै,
है उम्र पचास मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।

करो पूरी आस मेरी,
मैं दर तेरे आया बाबा हो,
तू सुण अरदास मेरी।


करो पूरी आस मेरी गूरू गोरखनाथ - दर्द भरा भजन गोरखनाथ 2025 - Latest Gorakhnath भजन 2025 - लकी शर्मा

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post