मेरा चमका दिया नाम मेरी मात पाथरी आली ने
मेरा चमका दिया नाम मेरी मात पाथरी आली ने
मेरा चमका दिया नाम,
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
टूटे-फूटे घर में पड़े थे,
टोटे के महा सिड़या कर थे,
करी ग्याहरां कोठी नाम,
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
कई-कई दिन हम भूखे सोए,
बैठ कर श्यामी माँ के रोए,
दिए खाण नै काजू-बदाम,
हो बदाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
मेरे कपड़े टूटे-लिथड़,
बदला करते हफ्ते भीतर,
आज बना दिए जैंटलमैन,
हो मैन,
मेरी मात पाथरी आली ने।
नवदीप ब्राह्मण ज्योत जगावै,
भूले होए नै राह दिखावै,
तन्ने जब तक दिया ज्ञान,
हो ज्ञान,
मेरी मात पाथरी आली ने।
मेरा चमका दिया नाम,
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
टूटे-फूटे घर में पड़े थे,
टोटे के महा सिड़या कर थे,
करी ग्याहरां कोठी नाम,
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
कई-कई दिन हम भूखे सोए,
बैठ कर श्यामी माँ के रोए,
दिए खाण नै काजू-बदाम,
हो बदाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
मेरे कपड़े टूटे-लिथड़,
बदला करते हफ्ते भीतर,
आज बना दिए जैंटलमैन,
हो मैन,
मेरी मात पाथरी आली ने।
नवदीप ब्राह्मण ज्योत जगावै,
भूले होए नै राह दिखावै,
तन्ने जब तक दिया ज्ञान,
हो ज्ञान,
मेरी मात पाथरी आली ने।
मेरा चमका दिया नाम,
हो नाम,
मेरी मात पाथरी आली ने।
नाम // NAME // Mata Pathriwali// Navdeep Sharma Bhjane
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
