मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम जलाल लिरिक्स Mere Jivan me Yeshu
मेरे जीवन में यीशु तेरा
नाम जलाल पाता रहे
मेरा उठना बैठना चलना
तुझे भाता रहे
मेरे जीवन में
बेमिसाल है तू मैं मिसाल बनूं
तू कामिल है मैं भी कमाल बनूं
दुनिया का नूर है यीशु
मेरी राहें सजाता रहे
मेरा उठना बैठना
मेरे सोचो में तू मेरे ख्वाबों में तू
मेरे सारे सवालों जवाबों में तू
जब भी तुझे पुकारूं
तेरा रूह मुझ में आता रहे
मेरा उठना बैठना
जिंदगी भर तेरे गीत गाता रहूं
तू सुनता रहे मैं सुनाता रहूं
जब गीत तेरे गाऊं
तेरा रुह मुझ में गाता रहे
मेरा उठना बैठना
Mere jivan me yeshu tera nam lyrics jesus song मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम pr. Francis Feroz
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics