सजादो बन्नी को ऐसे कि बन्ना लेने आया है
सजादो बन्नी को ऐसे,
कि बन्ना लेने आया है।
ले आओ बन्नी का टीका,
ले आओ बन्नी की बिंदियां,
लगा दो माँग में सिंदूर,
कि बन्ना लेने आया है।
ले आओ बन्नी का झुमका,
ले आओ बन्नी की झाले,
पहना दो बन्नी को नथनी,
कि बन्ना लेने आया है।
ले आओ बन्नी का कंगना,
ले आओ बन्नी की चूड़ी,
लगा दो बन्नी को मेहंदी,
कि बन्ना लेने आया है।
ले आओ बन्नी की पायल,
ले आओ बन्नी के बिछिये,
लगा दो बन्नी को महावर,
कि बन्ना लेने आया है।
ले आओ बन्नी का लहंगा,
ले आओ बन्नी की साड़ी,
उड़ा दो बन्नी को चूनर,
कि बन्ना लेने आया है।
Banni geet।। बन्ना बन्नी गीत || sajado banni ko aise || nirvah singh॥ ढोलक गीत || with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।