परीक्षा के दिन है ये गुजर जाएंगे
परीक्षा के दिन है ये गुजर जाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे
देने साथ बाबा
देने साथ बाबा
ज़रूर आएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
जो बाबा को भाया
उसे खूब तोड़ा
जो बाबा को भाया
उसे खूब तोड़ा
मगर हाथ उसका
कभी भी न छोड़ा
वो खुशियां तेरी तुझको
वो खुशियां तेरी तुझको
लौटाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
मीरा ने दी थी
सुदामा ने दी थी
मीरा ने दी थी
सुदामा ने दी थी
परीक्षा तो नरसी के
धीरज की ली थी
हम तुम भला कैसे
हम तुम भला कैसे
बच पाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
नहीं हारना तू
हिम्मत को प्यारे
नहीं हारना तू
हिम्मत को प्यारे
चलते ही रहना
प्रभु के सहारे
सचिन दिन तेरे भी
सचिन दिन तेरे भी
संवर जाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
गुज़र जाएंगे
देने साथ बाबा
देने साथ बाबा
ज़रूर आएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
जो बाबा को भाया
उसे खूब तोड़ा
जो बाबा को भाया
उसे खूब तोड़ा
मगर हाथ उसका
कभी भी न छोड़ा
वो खुशियां तेरी तुझको
वो खुशियां तेरी तुझको
लौटाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
मीरा ने दी थी
सुदामा ने दी थी
मीरा ने दी थी
सुदामा ने दी थी
परीक्षा तो नरसी के
धीरज की ली थी
हम तुम भला कैसे
हम तुम भला कैसे
बच पाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
नहीं हारना तू
हिम्मत को प्यारे
नहीं हारना तू
हिम्मत को प्यारे
चलते ही रहना
प्रभु के सहारे
सचिन दिन तेरे भी
सचिन दिन तेरे भी
संवर जाएंगे
परीक्षा के दिन हैं ये
गुज़र जाएंगे।
Pariksha || Mukesh Bagda || Khatu Shyam Bhajan || Latest Bhajan 2025....
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
