होली कैसे मनाऊ सजना भजन

होली कैसे मनाऊ सजना भजन

तेरे इश्क़ का कैसा है खुमार रे, 
मैं तो चाहूँ बस तेरा ही दीदार वे,
होली कैसे मनाऊँ सजना, 
रंग तेरे प्यार का, चढ़ा दूजा रंग नहीं भाए साजना।

तू रहता काश मेरे आस-पास, मैं और स्वर जाती,
मेरे अंग-अंग में चढ़ता रंग, कुछ और निखर जाती,
बिन सजना मेरा सजना अब है किस काम का,
ये रंगों का मौसम बस है, तो है बस नाम का,
हाल किसको बताऊँ सजना, रंग तेरे प्यार का, 
चढ़ा दूजा रंग नहीं भाए साजना,
होली कैसे मनाऊँ सजना, रंग तेरे प्यार का, 
चढ़ा दूजा रंग नहीं भाए साजना।

सो है सवाल, तू आ संभाल, मैं अधूरी तेरे बिन,
मुझे कर दे लाल, मलदे गुलाल, यही चाहूँ रात-दिन,
मेरी आंखें निगाहें तुझे ढूंढें हर जगह,
तड़पाओ न ऐसे अब मुझको बेवजह,
नैना किससे लड़ाऊँ सजना, रंग तेरे प्यार का, 
चढ़ा दूजा रंग न भाए साजना,
होली कैसे मनाऊँ सजना, रंग तेरे प्यार का, 
चढ़ा दूजा रंग नहीं भाए साजना।



प्यार करनेवालो के लिए प्यार भरा होली गीत !!Amrita dixit ||Holi kaise Manau Sajna 😍😍

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post