मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिवशंकर भजन
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिवशंकर भजन
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
बड़े लाडों से पाला मेने लाल कहा शिव शंकर ने।
सावन मास में मेरी सेवा सदा रहेगी याद,
केलाश पर्वत आकर तुमको देता आशीर्वाद,
गौरा आएगी अगले साल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
ध्यान लगाकर सुन ले गौरा मात ने बात बताई,
बड़े चाव से खाते गणपत मोदक दूध मिठाई,
बड़ा नटखट हे गौरी लाल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
श्रद्धा भाव से तरुण सागर करते हार्दिक पूजन,
गणपत को लेने आए भोले भक्तों ने किया विसर्जन,
लौट के आना अगले साल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
बड़े लाडों से पाला मेने लाल कहा शिव शंकर ने।
सावन मास में मेरी सेवा सदा रहेगी याद,
केलाश पर्वत आकर तुमको देता आशीर्वाद,
गौरा आएगी अगले साल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
ध्यान लगाकर सुन ले गौरा मात ने बात बताई,
बड़े चाव से खाते गणपत मोदक दूध मिठाई,
बड़ा नटखट हे गौरी लाल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
श्रद्धा भाव से तरुण सागर करते हार्दिक पूजन,
गणपत को लेने आए भोले भक्तों ने किया विसर्जन,
लौट के आना अगले साल कहा शिव शंकर ने।
मेरे लाडले का रखना ख्याल कहा शिव शंकर ने।
शिव गौरा के लाडले | Ganesh visarjan 2020 | Ganpati Bappa Dj Song | Tarun Sagar | Ambey bhakti
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
