पल्ले पड़ी चटोरी नार गुज़ारो नाये लंगूरिया

पल्ले पड़ी चटोरी नार गुज़ारो नाये लंगूरिया


Latest Bhajan Lyrics

पल्ले पड़ी चटोरी नार,
गुजारो नाये लंगूरिया,
बिन मुंह धोये रोज़ सवेरे,
बिस्किट चाय उड़ाये,
बलम विचारो भूखो प्यासो,
करन चाकरी जाये,
पल्ले पड़ी चटोरी नार,
गुज़ारो नाये लंगूरिया।

सास ननद पे हुकुम चलावे,
नेक लाज ना आये,
ननद सभारे चूला चौका,
देवर परस जिमाये,
पल्ले पड़ी चटोरी नार,
गुज़ारो नाये लंगूरिया।

होत दुपहरी नहाय धोये के,
फ़िल्म देखने जाये,
होटल में वो चाट मिठाई,
बड़े प्रेम से खाये,
पल्ले पड़ी चटोरी नार,
गुज़ारो नाये लंगूरिया।

महीना भर की तांख्या वो,
दस दिन में दये उड़ाये,
सूख सूख भयो बालम कांटो,
नेक लाज ना खाये,
पल्ले पड़ी चटोरी नार,
गुज़ारो नाये लंगूरिया।

devi langur || langur bhajan palle pde chatori || with lyrics || dholak geet


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post