सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है

सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है

सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है,
राजी है हम उसी में जिसमें तेरी रजा है,
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है।

हम क्या बताएं तुमको सबकुछ तुझे खबर है,
हर हाल में हमारी तेरी तरफ नजर है,
किस्मत है वो हमारी जो तेरा फैसला है,
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है।

हाथों को दुआ की खातिर मिलाएं कैसे ,
सजदे में तेरे आकर सर को झुकाएं कैसे,
मजबूरियां हमारी बस तू ही जानता है,
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है।

रो करकहे या हंसकर कटती है जिंदगानी,
तू गम दे या ख़ुशी दे सब तेरी मेहरबानी,
तेरी ख़ुशी समझकर सब गम भुला दिया है,
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है।

दुनिया बना के मालिक जाने कहां छिपा है,
आता नहीं नजर तू बस इक यही गिला है,
भेजा इस जहां में जो तेरा शुक्रिया है,
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है।

सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है,
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है।


सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है | Saare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasra Hai | Vishnu Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post