मैं तो श्याम की दीवानी होई लिरिक्स

मैं तो श्याम की दीवानी होई लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

मैं तो श्याम की दीवानी होई,
मैं तो श्याम की दीवानी होई,
दुनिया दी कोई सार ना श्यामा,
प्यार तेरे विच खोई,
मैं तो श्याम की दीवानी होई।

इक नाम रटे मेरी जीवा,
लोकी कहन शोदाई,
गली गली प्रभु नाम तेरे दा,
होका जामा मैं लाई,
श्यामा होका जावा मैं लाई,
दुनिया वाले रंगा दी मैं,
ला छड्डी ए लोई,
मैं तो श्याम की दीवानी होई।

ना मैं मीरा ना मैं राधा,
मैं ता कमली तेरी,
श्यामा मैं ता कमली तेरी,
प्रेम प्रीता वाली श्यामा,
डोर ना टूट जाए मेरी,
श्यामा डोर ना टूट जाए मेरी,
जिधर वेखा बिन तेरे मैंनू,
होर ना  दिखता कोई,
श्यामा होर ना दिखता कोई,
मैं तो श्याम की दीवानी होई।

था था जा के लविया श्यामा,
भगता बिच पाया,
श्यामा संगता विच तेनु पाया,
ऊपर थले सजे खबे,
हर था नजरी आया,
श्यामा हर था नजरी आया,
शहने  वाले मित्तल नू हूंन,
मिल गई है ढोई,
मैं तो श्याम की दीवानी होई।


Shyam ki Deewani | Popular Shri Krishna Bhajan in Punjabi | Radhika Gargi | प्यारा श्री कृष्ण भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post