सतगुरु सतगुरु बोल बंदे लिरिक्स
सतगुरु सतगुरु बोल बंदे,
वेला मुड़ नहीं आना,
बीत रही है ज़िंदगी,
हाथ कुछ नहीं आना।
बचपन तेरा बीत गया,
अब जवानी आई रे,
भज ले सतगुरु नाम पगले,
क्यों तू देर लगाई रे,
आगे बुढ़ापा आना,
फिर काहे पछताना,
सतगुरु सतगुरु बोल बंदे,
वेला मुड़ नहीं आना,
बीत रही है ज़िंदगी,
हाथ कुछ नहीं आना।
वृथा के तेरे रिश्ते नाते,
सब यहीं रह जायेंगे,
शुभ कर्मों के लेखे जोखे,
बस तेरे काम आयेंगे,
सतगुरु का नाम ध्याना,
फिर काहे पछताना,
सतगुरु सतगुरु बोल बंदे,
वेला मुड़ नहीं आना,
बीत रही है ज़िंदगी,
हाथ कुछ नहीं आना।
SSDN:-सतगुरु सतगुरु बोल बंदे वेला मुड़ नहीं आना| New Anandpur bhajan 2024 |SSDN bhajan| Jai guru dev