बाबा मैं हार गया हूं मुझको जिताने आजा लिरिक्स

बाबा मैं हार गया हूं मुझको जिताने आजा



Latest Bhajan Lyrics


बाबा मैं हार गया हूं,
मुझको जिताने आजा,
डूबती नैया को,
कन्हैया बचाने आजा,
बाबा मैं हार गया हूं,
मुझको जिताने आजा।

तेरे बिन बाबा मेरा,
और ना सहारा है,
हारे ने हारे के,
सहारे को पुकारा है,
तू अगर रूठा तो,
बोल कहां जाऊंगा,
तेरे बिन बाबा,
एक पल भी जी ना पाऊंगा,
धीर टूटा मेरा,
तू धीर बढ़ाने आजा,
डूबती नैया को,
कन्हैया बचाने आजा,
बाबा मैं हार गया हूं,
मुझको जिताने आजा।

तेरा साया तो,
हर गम को भुला देता है,
गम के मारों को,
खुशियों से मिला देता है,
श्याम तू प्यारा,
हर प्रेमी का दुलारा है,
दिल ये हारा है,
ये दिल भी तुम्हारा है,
दिल ये रो रहा,
इस दिल को मनाने आजा,
डूबती नैया को,
कन्हैया बचाने आजा,
बाबा मैं हार गया हूं,
मुझको जिताने आजा।

तेरे आमिर के आंखों में,
आंसुओं की झड़ी,
गम का सागर है,
मंझधार में नैया है पड़ी,
तू तो सब जाने जाने है,
भला क्या मैं कहूं,
तेरे होते हुए दुखड़ों को,
भला क्यों मैं सहूं,
भीगी पलकों में,
खुशियों को सजाने आजा,
डूबती नैया को,
कन्हैया बचाने आजा,
बाबा मैं हार गया हूं,
मुझको जिताने आजा।


बाबा मैं हार गया हूँ | Baba Mai Haar Gaya Hu |  Baba Bageshwar Dham Superhit Bhajan | Hanuman Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post