सदगुरु का नाम ही प्यारा लागे लिरिक्स

सदगुरु का नाम ही प्यारा लागे लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

सदगुरु का नाम ही,
प्यारा लागे,
मुझे सदगुरु का नाम ही,
प्यार ही लागे,
मुझे झूठा ये संसार लागे।

सांई सांई नाम जपे है,
जो नर आठों याम,
उसके दुखड़े दूर करेंगे,
जय जय आसाराम।

गुरुनाम में सफल,
जिंदगानी लागे,
मुझे झूठा ही झूठा,
ये संसार लागे।

पार्वती जी माता मेरी,
पिता भोलेनाथ,
इन दोनों के चरणों में,
हो बारंबार प्रणाम।

भोलेनाथ में सफल,
जिंदगानी लागे,
मुझे झूठा ही झूठा,
ये संसार लागे।

सीता सीता नाम जपे हैं,
जो नर आठों याम,
उसके दुखड़े दूर करें है,
जय जय सीताराम।

सीताराम में सफल,
जिंदगानी लागे,
मुझे झूठा ही झूठा,
ये संसार लागे।

लक्ष्मीदेवी माता मेरी,
पिता आसाराम,
इन दोनों के चरणों में,
हों बारंबार प्रणाम।

इनकी पूजा में सफल,
जिंदगानी लागे,
मुझे झूठा ही झूठा,
ये संसार लागे।

पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा | चेतावनी भजन | प्रकाश गाँधी | PMC संत संदेश | New Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post