सांवरिया तेरे प्यार का हुआ है ये असर

सांवरिया तेरे प्यार का हुआ है ये असर

 
सांवरिया तेरे प्यार का हुआ है ये असर

साँवरिया तेरे प्यार का,
हुआ है ये असर,
ज़माने भर को है ख़बर,
कि तेरी मुझ पे है नज़र,
साँवरिया तेरे प्यार का।।

जब-जब ग़मों ने रुलाया मुझे,
बनकर के साथी तूने संभाला मुझे,
बनी रहे तेरी कृपा यूँ ही साँवरे,
अब आँखों के आँसू में खुशियों का है बसर,
ज़माने भर को है ख़बर,
कि तेरी मुझ पे है नज़र,
साँवरिया तेरे प्यार का।।

अपनी ख़बर है न, अपना पता,
कुछ मुझे याद नहीं तेरे सिवा,
देखूँ जिधर तू ही नज़र आए मेरे श्याम,
चलना है मुझको अब तो तेरे प्रेम की डगर,
ज़माने भर को है ख़बर,
कि तेरी मुझ पे है नज़र,
साँवरिया तेरे प्यार का।।

छुपाऊँ जो जग से वो तुमको कहूँ,
मरते दम तक बाबा तेरा रहूँ,
जीवन मेरा तेरा प्रभु मुझको है ख़बर,
आएगा तू हरदम, मुझको देना ये सबर,
ज़माने भर को है ख़बर,
कि तेरी मुझ पे है नज़र,
साँवरिया तेरे प्यार का।।

साँवरिया तेरे प्यार का,
हुआ है ये असर,
ज़माने भर को है ख़बर,
कि तेरी मुझ पे है नज़र,
साँवरिया तेरे प्यार का।।



Saawariya Tere Pyaar Ka || साँवरिया तेरे प्यार का || Ayush Somani || New Shyam Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
 
Artist : Ayush Somani
Lyrics : Vivek Sharma (Jeetu) , Ayush Somani , Alok Gupta (Mohit)
Music : Ashish Dhadhich 
Video Shoot By : Keshav Arts 
Video Edit By : Shri Shyam Jagat ( 9999052261 )
Label : SHRI SHYAM JAGAT
Producer : Rajesh Batra ( 9811552251 )
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post