तुम सब देवों में देव बड़े हो पहले तुम्हें मनाते

तुम सब देवों में देव बड़े हो पहले तुम्हें मनाते जय गणपति

वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभा।
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा॥

यहाँ आज सभा में सबसे पहले सुमिरन करती हूँ तेरा,
प्रभु मान रखियो मेरा, प्रभु मान रखियो मेरा॥

माता तुम्हारी पार्वती, शंकर जी पिता कहाते,
जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति॥
माता तुम्हारी पार्वती, शंकर जी पिता कहाते,
तुम मूषक चढ़ के आओ गणपति, भक्त तुम्हें हैं बुलाते,
अब आओ भोग लगाओ गणपति, बालक जान के,
प्रभु मान रखियो मेरा॥

तुम सब देवों में देव बड़े हो, पहले तुम्हें मनाते,
जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति॥
तुम सब देवों में देव बड़े हो, पहले तुम्हें मनाते,
संकट में आकर भक्तों की, तुम ही तो लाज बचाते,
अब लाज आज रख मेरी भी, संकट ने मुझको घेरा,
प्रभु मान रखियो मेरा॥

तेरी काया कंचन कंचन है, किरनों का इसमें बसेरा,
जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति, जय गणपति॥
तेरी काया कंचन कंचन है, किरनों का इसमें बसेरा,
तेरी सूंढ़ सँडोली मूरत है, आँखों में खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरम्पार गणपति, शरण में डाला डेरा,
प्रभु मान रखियो मेरा॥


Jai Ganpati! | Indu Samana | New Devotional Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post