शिव आये यशोदा के द्वार भजन
शिव आये यशोदा के द्वार भजन
शिव आये यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
तेरे गले में बाबा मूंड़ो की माला,
मूंड़ो की माला बाबा,
सर्पों की माला,
देख कर डर जाये मेरा लाल,
बाबा तुम जिद्द ना करो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
जिसको समझती है मैया तू लाला,
लाला नहीं वो तो है पालन हारा,
देखो जुग जुग जिए तेरा लाल,
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना क़रो।
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
तेरे गले में बाबा मूंड़ो की माला,
मूंड़ो की माला बाबा,
सर्पों की माला,
देख कर डर जाये मेरा लाल,
बाबा तुम जिद्द ना करो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
जिसको समझती है मैया तू लाला,
लाला नहीं वो तो है पालन हारा,
देखो जुग जुग जिए तेरा लाल,
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना क़रो।
shiv bhajan || शिव भजन || || shiv aaye yashoda k dwar ||dholak geet || with lyrics|| Sawan special
भारतीय सनातन धर्म के पावन प्रकाश में, भगवान शिव — जिनका नाम ही "कल्याण" का अर्थ देता है — आदि अनादि से परम सत्य और परम चेतना के रूप में विराजमान हैं। वे केवल संहार के देव नहीं, बल्कि सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति और पुनः लय के अद्वितीय अधिष्ठाता हैं। त्रिमूर्ति में महेश्वर का स्थान इसलिए अनूठा है कि वे आदि बीज हैं, वही वृक्ष हैं और वही अंत का मौन भी। शिव का भोलापन उन्हें "भोलेनाथ" बनाता है, जो एक मुट्ठी जल और निष्कपट भाव से ही प्रसन्न होकर वरदान देते हैं, किंतु उनका रुद्र रूप समय के गहनतम रहस्य और प्रलय की ज्वाला का साकार है—जहाँ संसार अपने अहंकार और मिथ्या में भस्म होकर पुनः शुद्ध होता है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
