शिव आये यशोदा के द्वार लिरिक्स
शिव आये यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
तेरे गले में बाबा मूंड़ो की माला,
मूंड़ो की माला बाबा,
सर्पों की माला,
देख कर डर जाये मेरा लाल,
बाबा तुम जिद्द ना करो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना करो।
जिसको समझती है मैया तू लाला,
लाला नहीं वो तो है पालन हारा,
देखो जुग जुग जिए तेरा लाल,
मात मोहे दर्शन दियो,
मेरा सोया हुआ है लाल,
बाबा तुम ज़िद्द ना क़रो।
shiv bhajan || शिव भजन || || shiv aaye yashoda k dwar ||dholak geet || with lyrics|| Sawan special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।