श्री राम है वो श्री राम है लिरिक्स

श्री राम है वो श्री राम है लिरिक्स Shri Ram Hai Wo


Latest Bhajan Lyrics

स्वामी तीनों लोकों के,
वो आप ही नारायण,
देव भी है जिसके नाम का,
है करते गायन,
इनसे ही धरती,
इनसे ही सुबह शाम है,
शंकर जो पूजे,
भोले के भगवान है,
कलयुग में जिनका ही,
नाम चारों धाम है,
श्री राम है,
वो श्री राम है,
श्री राम है वो श्री राम है।

चरणों में तेरे है मस्तक मेरा,
देखो कृपालु श्री रामचंद्रा,
तुझमें समाया ये संसार है,
तुम ही हो ब्रह्मा,
तुम ही हो शंकरा,
करुणामई तुम कृपा निधान हो,
हनुमान जैसे भक्तों का मान हो,
भय ना रहे फिर किसी का कभी,
जिसकी जुबान पर,
श्री राम नाम हो,
दिल से जिसने ज्योत,
तेरे नाम की जगाई हो,
तुम हो जहां वहां पे,
कैसे फिर बुराई हो,
ध्यान जिसने तेरा करा,
हुआ कल्याण है,
श्री राम है,
वो श्री राम है,
श्री राम है वो श्री राम है।
काल के चक्कर में फंसे,
जो राम नाम से परे हैं,
मेरे जैसे लाखों ही,
जिनके नाम से तरें हैं,
जिस जन के सर पे,
तुम्हारा हाथ है,
दुख भी रहे फिर,
यह कैसी बात है,
करुणा के सागर जो,
सुख के चारों धाम है,
श्री राम है,
वो श्री राम है,
श्री राम है वो श्री राम है।

Woh Shri Ram Hain | Amit Bhadana | Divya Kumar | Anshul Jubli | Shree Ram Bhajans #ayodhyarammandir


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post