श्रीराम का मंदिर बना दिया है मोदीजी
श्रीराम का मंदिर बना दिया है मोदीजी ने शान से
जय श्री राम,
जय जय राम,
जय श्रीराम।
गूंजे हिंदुस्थान में,
श्री राम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से।
राह कठिन संघर्ष कठिन था,
फिर भी कर के दिखाया है,
गुरु के आशीर्वाद से,
आपने मंदिर वहीं बनाया है,
जिसने अब श्री राम बसेंगें,
भक्तों के जो कष्ट हरेंगे,
जयकारे भी गूंजेंगे,
श्रीराम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से,
जय श्री राम।
ख़त्म हुआ बनवास राम का,
मंगल शुभ दिन आया है,
झूम रहे सब भक्त राम के,
राम का नाम ही छाया है,
घर घर में अब दीप जलेंगें,
राम के गीत सुनायेंगें,
राम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से,
जय श्री राम,
जय जय राम जय श्री राम।
जय जय राम,
जय श्रीराम।
गूंजे हिंदुस्थान में,
श्री राम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से।
राह कठिन संघर्ष कठिन था,
फिर भी कर के दिखाया है,
गुरु के आशीर्वाद से,
आपने मंदिर वहीं बनाया है,
जिसने अब श्री राम बसेंगें,
भक्तों के जो कष्ट हरेंगे,
जयकारे भी गूंजेंगे,
श्रीराम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से,
जय श्री राम।
ख़त्म हुआ बनवास राम का,
मंगल शुभ दिन आया है,
झूम रहे सब भक्त राम के,
राम का नाम ही छाया है,
घर घर में अब दीप जलेंगें,
राम के गीत सुनायेंगें,
राम का मंदिर बना दिया है,
मोदी जी ने शान से,
योगी जी ने शान से,
जय श्री राम,
जय जय राम जय श्री राम।
Jai Shree Ram - Ram Ka Mandir Bana Diya Hai Yogi Ji Ne Shaan Se | Amit Tiwari | #rammandir Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
