सीताराम सीताराम कहिये Sitaram Kahiye Bhajan

सीताराम सीताराम कहिये Sitaram Kahiye Bhajan


Latest Bhajan Lyrics

सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये।

मुख में हो राम नाम,
राम सेवा हाथ में,
नहिं तू अकेला प्यारे,
राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान,
हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये।

ज़िन्दगी की डोर सौंप,
हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे,
झोंपड़ी मे वास दे,
धन्यवाद निर्विवाद,
राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये।

आशा एक रामजी से,
दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से,
दूजा नाते तोड़ दे,
साधु संग राम रंग,
अंग अंग रंगिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये।

सीताराम कहिए | Arushi Gambhir | Sitaram Kahiye | Bhav Pravah | Ram Mandir | Ayodhya


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें