चलो अयोध्या धाम मेरे श्रीराम आयें हैं लिरिक्स Chalo Ayodhya Dham Lyrics

चलो अयोध्या धाम मेरे श्रीराम आयें हैं लिरिक्स Chalo Ayodhya Dham Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

चलो अयोध्या धाम,
मेरे श्रीराम आयें हैं,
जीत के महा संग्राम,
मेरे श्री राम आयें हैं,
राम आयें हैं,
राजा राम आयें हैं,
संग सीया लखन हनुमान,
मेरे श्री राम आयें हैं,
जीत के महा संग्राम,
मेरे श्री राम आयें हैं।

भाग्यशाली हम कितने,
हमने ये अवसर है देखा,
टाट के तंबू से निकले,
और महल में आते देखा,
राम लला की राहों में पलकें,
बिछायें हैं,
चलो अयोध्या धाम,
मेरे श्रीराम आयें हैं।

ऐसा था संघर्ष के जिसने,
भक्तों को है जोड़ दिया,
अभिमानी और दुष्ट दलों के,
अहंकार का दहन किया,
महाबली बजरंगबली ने,
ध्वज लहराये हैं,
चलो अयोध्या धाम,
मेरे श्रीराम आयें हैं।

घर घर मंगल दीप जगाओ,
हर इक ने ये ठाना है,
जय श्री राम के जयकारों को,
बैकुंठ तक पहुंचना है,
सब देवों ने मिलके,
सुंदर मंगल गाये हैं,
चलो अयोध्या धाम,
मेरे श्रीराम आयें हैं।

भव्य बना है मंदिर प्यारा,
धरती की ये शान है,
राम लला की छवि में बसती,
हम भक्तों को जान है,
आरती करके सियापति की,
भोग लगाये हैं,
चलो अयोध्या धाम,
मेरे श्रीराम आयें हैं।

MERE SHRI RAM AAYE HAIN


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें