सियाराम की जय जय बोले हनुमत
जा पहुंचे लंका नगरी में,
सागर लांघ के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।
माता के चरणों में जाके,
बोले जय जय राम,
श्री राम का दास हुआ,
मैया हनुमत मेरो नाम,
अजर अमर का वर दे डाला,
सेवक जान के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।
जीवन में जो राम का नहीं,
वो किसी काम का नहीं,
हरि बोल जय जय श्री राम।
हनुमानजी महाराज को बंदी बनाय,
मेघनाथ ने ब्रह्मजाल में बांधे,
और रावण की सभा में ले गए,
रावण ने पूछे दानव से,
वानर कहा से आया है।
ओ श्री राम का दास है,
वो तो हनुमत नाम बताया है,
ओ रावण तू क्यू आंख दिखाये,
मुझे बांधे कैसे,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।
Rajasthani Live Bhajan 2016 | Siyaram Ki Jai Bole | Hanuman Bhajan | Alka Sharma | RDC Rajasthani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।