सियाराम तुम्हारे चरणों में
सियाराम सियाराम तुम्हारे चरणों में,
यदि प्यार किसी का हो जाये,
दो चारों की तो बात ही क्या,
संसार उसी का हो जाये।
शबरी ने कहां थे वेद पढ़े,
गणिका कब यज्ञ करती थी,
जिसमें छल लेश का द्वेष नहीं,
ये मुरार उसी का हो जाये।
रावण ने प्रभु से बैर किया,
अब तक भी जलाया जाता है,
बन भक्त विभीषण शरण पड़े,
घर बार उसी का हो जाये।
प्रहलाद तो छोटा बालक था,
पर प्यार किया परमेश्वर से,
संसार का होकर क्या लेना,
एक बार उसी का हो जाये।
सियाराम सियाराम तुम्हारे चरणों में,
यदि प्यार किसी का हो जाये,
दो चारों की तो बात ही क्या,
संसार उसी का हो जाये।
SiyaRamTumhare charanon men. WITH LYRICS। सियाराम .સિયા રામ તુમ્હારે ચરનો મેં। shrirambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।