शुभकामना सबको शुभकामना सांग
शुभकामना, शुभकामना (2)
सबको शुभकामना
आज की शुभ घड़ी हैप्पी (न्यू ईयर ) (christmas) ।।
1.जीवन की खुशियाँ,
प्यार की लड़ियाँ बनी रहे सदा,
मधुर तराने, फूलों की गुंजन
गूंजती रहे सदा, शुभकामना ।।
2.ईश्वर की आशीष,
दया की बारिश बनी रहे सदा,
प्रेम का झरना, हर एक दिन में
बहता रहे सदा, शुभकामना ।।
शुभकामना शुभकामना
शुभकामना, शुभकामना (2)
सबको शुभकामना
आज की शुभ घड़ी हैप्पी (न्यू ईयर ) (christmas) ।।
1.जीवन की खुशियाँ,
प्यार की लड़ियाँ बनी रहे सदा,
मधुर तराने, फूलों की गुंजन
गूंजती रहे सदा, शुभकामना ।।
2.ईश्वर की आशीष,
दया की बारिश बनी रहे सदा,
प्रेम का झरना, हर एक दिन में
बहता रहे सदा, शुभकामना ।।
SHUBHKAMNA SHUBHKAMNA SABKO SHUBHKAMNA COVER BY SWATI SUMAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।