सुनो सिया मेरी बात राम फुलवरिया आये हैं
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुलवरिया आये हैं,
राम फुलवरिया आये हैं,
जनक की फुलवरिया आये हैं...
कौन वर्ण है कौन भेष है,
काहे के तिलक लगाये हैं,
श्याम वर्ण है कुंवर भेष है,
केसर के तिलक लगाये हैं...
कौन देश से कौन वंश से,
कौन के राज दुलारे हैं,
अवध देश से सूर्यवंश से,
दशरथ के राज दुलारे हैं...
कौन कू मारे कौन उद्धारे,
कौन को यज्ञ कराये हैं,
ताड़का मारे अहिल्या उद्धारे,
विश्वामित्र के यज्ञ कराये हैं...
कौन के प्यारे नयन दुलारे,
कौन के मन ये भाये है,
कौशल्या के प्यारे नयन दुलारे,
सिया के मन ये भाये हैं...
Ram bhajan. सीता राम भजन।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।