तेरा एक वचन काफी है प्रभु
तेरा एक वचन काफी है प्रभु
मेरे घर मे तू आए इस योग्य नहीं मै
मेरे संग मे तू बैठे इस योग्य नहीं मै
असंभव तुझसे कुछ भी नहीं है
अधिकार मे तुझसा कोई नहीं है
मेरा जीवन बदलेगा यीशु तेरे कहने से
मेरा सोचना बदलेगा यीशु तेरे कहने से
तेरे कहने से चंगा हुंगा तेरे कहने से न मरूँगा
यीशु तेरे कहने से क्या है जो न होगा
अभिमान करूँ मै ऐसा कुछ भी नहीं है
यीशु जैसा श्रेष्ठ कोई और नही है
निराशाएँ बदलेंगी यीशु तेरे कहने से
अशुद्धियाँ बदलेंगी यीशु तेरे कहने से
तेरे कहने से पाप मिटेंगे तेरे कहने से शाप मिटेंगे
यीशु तेरे कहने से क्या है जो न होगा
Tera Ek Vachan- Oru vaku mathi || Alexander Thomas || Live Worship Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।