तेरे चरणों में हो घर मेरा भजन
नाम जापू जब भी मैं तेरा,
भीग नयन मेरे जाते हैं,
दुख मांगू मैं तो इस जीवन में,
जो तेरी याद दिलाते हैं,
तेरे चरणों में हो घर मेरा,
बस इतनी सी अरदास है,
मैं क्या मांगू तुमसे ओ कान्हा,
तेरा नाम ही मेरी स्वांस है।
मैं ना जानूं कुछ भी गिरधर,
जग मुझको ना अपनाये,
छोड़ के सबकुछ आयी तेरे दर,
मुझको तू अपनाले,
ना जीना तुझसे दूर जहां,
तेरा नाम ना कोई पुकारे,
मेरा अपना नहीं कोई तेरे सिवा,
मुझे अपने पास बुला ले,
तेरे चरणों में हो घर मेरा,
बस इतनी सी अरदास है,
मैं क्या मांगू तुमसे ओ कान्हा,
तेरा नाम ही मेरी स्वांस है।
जब दर्शन तेरा करने आऊं,
दिल रोये घबराये,
छवि कैद कर इन आंखों में,
बंद नयन मुस्कायें,
उसी क्षण ले लेना प्राण मेरे,
फिर तेरे संग जा पाऊं,
तेरी सेवा कर तेरे साथ रहूं,
और क्या मैं तुमसे चाहूं,
तेरे चरणो में हो घर मेरा,
बस इतनी सी अरदास है,
मैं क्या मांगू तुमसे ओ कान्हा,
तेरा नाम ही मेरी स्वांस है।
फिर ना जाने कब तुम मुझको,
दर्शन दोगे कान्हा,
बंद नयन ना खोलूं,
जब तक तुम लेने ना आना,
जन्म जन्म तेरी भक्ति मिले,
तुझको मैं भूल ना पाऊं,
तुमको ही सब मान लिया,
तुझसे मैं दूर ना जाऊं।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे राम,
रामा रामा हरे हरे।
आंखें नम हो जाएगी ये भजन सुनकर | Tere Charno mein ghar mera | तेरे चरणों में हो घर मेरा