दादी मेरा काम करोगी क्या लोगी भजन

दादी मेरा काम करोगी क्या लोगी भजन


दादी मेरा काम करोगी, क्या लोगी,
सिर पर हाथ धरोगी, बोलो क्या लोगी।
छोटी सी है नाव मेरी, ओ दादी जी,
इसको पार करोगी, बोलो क्या लोगी।

यह जीवन चार दिन का, तुम्हारा साथ क्या मांगे,
बड़ी छोटी सी जिंदगानी, तुम्हारा साथ क्या मांगे।
लंबी उम्र दोगी, बोलो क्या लोगी,
सिर पर हाथ धरोगी, बोलो क्या लोगी।
दादी मेरा काम करोगी...

मेरी नैया है पुरानी, मुझे उस पार जाना है,
जरा कमजोर हूं दादी, तुझे माझी बनाना है।
सबको पार करोगी, बोलो क्या लोगी,
सिर पर हाथ धरोगी, बोलो क्या लोगी।
दादी मेरा काम करोगी...

हजारों गम छुपाए हैं, लाखों बार रोए हैं,
मगर अफसोस बनवारी, मेरी सरकार सोए हैं।
दिल की बात सुनोगी, बोलो क्या लोगी,
सिर पर हाथ धरोगी, बोलो क्या लोगी।
दादी मेरा काम करोगी...


दादी मेरा काम करोगे क्या लोगे by amit bansal hanumangarh 9462171950 dadi hit bhajan video hd

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post