तेरे छूने से मुझको चंगाई मिली सांग

तेरे छूने से मुझको चंगाई मिली सांग


Latest Bhajan Lyrics

तेरे छूने से मुझको चंगाई मिली
तेरे छूने से मुझको रिहाई मिली
तेरे छूने से मुझको शांति मिली
मुझे फिर से तू छू ये खुदा

छू ले मुझको तू छू ले
छू ले फिर से तू छू ले

तेरे कहने से लाज़र बाहर आया
तेरे शब्दों से मुर्दा जीवन पाया
तेरे वस्त्रों से सामर्थ धारा बही
मुझको भी छू ले खुदा

तेरे छूने से बहरा सुनने लगा
तेरे छूने से लंगड़ा चलने लगा
तेरे छूने से रोगी चंगा हुआ
मुझको भी छू ले खुदा

Tere Choone Se || तेरे छूने से || Priyanka Blesson || Lyrics & Music - Alexander Thomas


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post