थामेगा हाथ तेरा विचलित हो जब सांग

थामेगा हाथ तेरा विचलित हो जब सांग


Latest Bhajan Lyrics

थामेगा हाथ तेरा विचलित हो जब
तेरा मन
सनातन सहारा यीशु
तुझे देगा नया जीवन

चिंताएं भारी हो पार पाना मुश्किल हो
अपने भी ठुकराएँ तो

आंसुओं की तराई में
प्रतिकूल परिस्थिति में
मृत्यु की वादियों में

कलवरी पर कुर्बान हुआ
मेरे पापों का दंड सहा
जान देके छुड़ा लिया
थामेगा हाथ तेरा विचलित हो जब
तेरा मन
सनातन सहारा यीशु
तुझे देगा नया जीवन

चिंताएं भारी हो पार पाना मुश्किल हो
अपने भी ठुकराएँ तो

आंसुओं की तराई में
प्रतिकूल परिस्थिति में
मृत्यु की वादियों में

कलवरी पर कुर्बान हुआ
मेरे पापों का दंड सहा
जान देके छुड़ा लिया

Thamega Haath Tera || Thangum Karangal || J V Peter || Hindi - Alexander Thomas || Mixed By Joshua


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post