तू है मेरा परमेश्वर पिता सांग Tu Hai Mera Parmeshwar Lyrics
तू है मेरा परमेश्वर पिता,
मैं हूँ तेरी संतान,
तेरा प्यार मेरे लिये,
है बड़ा महान –(2)
तेरा प्यार मैं चाहूँ,
हर खुशी से बढ़कर,
तेरे घर में मैं रहूँ,
सदा सर्वदा –(2)
तू है मेरा ……….|
मेरे लिये तेरी बाँहें खुली,
दिल प्यार से भरा,
गले से मुझको लगा,
सदा सर्वदा –(2)
तू है मेरा परमेश्वर पिता,
मैं हूँ तेरी संतान,
तेरा प्यार मेरे लिये,
है बड़ा महान –(2)
Tu Hai Mera Pita
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics