बन गया है अवध में राम दरबार
बन गया है अवध में राम दरबार
बन गया है अवध में राम दरबार,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
जब तक बना ना मंदिर,
मन में ना चैन था,
ना था सुख, ना थीं खुशियाँ,
ना ही दिल में सुकून था,
अब जो बना है मंदिर,
हर हिंदू कह रहा,
हो गया है अंत देखो,
राम के वनवास का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
गूंज रही है धरती,
जयकारों से राम की,
हर एक लबों पे चर्चा,
अयोध्या धाम की,
आई घड़ी सुहानी,
विराजे हैं राम जी,
आ गया है अब समय ये,
राम के राज्य का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
जब तक रहेगी धरती,
मंदिर अटल रहेगा,
सारे जगत में एक रंग,
भगवा ही भगवा दिखेगा,
करती रहेगी दुनिया,
भक्ति श्रीराम की,
विश्व भर में बज रहा है,
डंका मेरे राम का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
बन गया है अवध में राम दरबार,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
जब तक बना ना मंदिर,
मन में ना चैन था,
ना था सुख, ना थीं खुशियाँ,
ना ही दिल में सुकून था,
अब जो बना है मंदिर,
हर हिंदू कह रहा,
हो गया है अंत देखो,
राम के वनवास का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
गूंज रही है धरती,
जयकारों से राम की,
हर एक लबों पे चर्चा,
अयोध्या धाम की,
आई घड़ी सुहानी,
विराजे हैं राम जी,
आ गया है अब समय ये,
राम के राज्य का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
जब तक रहेगी धरती,
मंदिर अटल रहेगा,
सारे जगत में एक रंग,
भगवा ही भगवा दिखेगा,
करती रहेगी दुनिया,
भक्ति श्रीराम की,
विश्व भर में बज रहा है,
डंका मेरे राम का,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
बन गया है अवध में राम दरबार,
आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार,
इंतज़ार, आ गया है,
पल जिसका था इंतज़ार।।
बन गया है अवध में राम दरबार 💐BAN GYA HAI AVADH ME RAM DARBAAR#राम भजन#Rambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
