तू मेरे जीवन की रोटी है लिरिक्स
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है,
खाता रहूं पीता रहूं,
तेरी ही महिमा गाता रहूं।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
मुझको मिली है ज़िंदगानी है,
तेरी ही दी कुर्बानी है,
तूने मुझे नया जीवन दिया,
तेरे लहू की यह निशानी है।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
मेरे सर पे हाथ तेरा,
देता है हर पल साथ मेरा,
जाता रहूं मैं तेरी बन्दगी में,
तू है यहोवा बाप मेरा।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
वादा किया उसने बख्शी के साथ,
स्वर्गों में थामेगा यीशु मेरा हाथ,
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के,
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai /तू मेरे जीवन की रोटी है / with lyrics (hindi mashi song ) /God Bless You
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।