तू प्यार का सागर है मसीही सांग
तू प्यार का सागर है
तेरी एक बूंद के प्यासे हम
लता जो दीया तूने
चले जाएंगे जहां से हम
घायल मन का पागल पंछी
उदने को बेकरार
पंख है कोमल, आंख है दुंडली
जाना है सागर पार
अब तो हाय इस से संजा
रह भूले ते कहां से हम
इदर झूम के गए जिंदगी
उधर है मौत खादी
कोई क्या जाने कहां है सीमा
उल्जान गिर जाता है
कानोनों में ज़ारा कह दी
की आए कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी एक बूंद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
Tu Pyar Ka Sagar Hai - Prayer song with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।