तेरे द्वार पे दयालु जिसका है आना जाना
तेरे द्वार पे दयालु जिसका है आना जाना
तेरे द्वार पे दयालु
जिसका है आना जाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
अपने लिए जगत में
कुछ भी नहीं मिलेगा
सब बोझ ढो रहे हैं
कुछ साथ ना चलेगा
दातार की दया का
जिसको मिला खजाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
जपने से नाम तेरा
कट जाते सारे बंधन
बड़ा भाग्यशाली है वो
करता जो तेरा सुमिरन
जो है प्रेम का पुजारी
और नाम का दीवाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
तेरी याद में ही कान्हा
जो ज़िंदगी गुजारे
होकर मगन कन्हैया
तेरा नाम जो पुकारे
आँखों में जिसके आँसू
होंठों पे है तराना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
सच्ची लगन लगाके
जो भाव से है भजता
बिन्नू ये मुरलीवाला
उसको कभी ना तजता
प्रभु के चरण में आखिर
उसको मिले ठिकाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
तेरे द्वार पे दयालु
जिसका है आना जाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
जिसका है आना जाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
अपने लिए जगत में
कुछ भी नहीं मिलेगा
सब बोझ ढो रहे हैं
कुछ साथ ना चलेगा
दातार की दया का
जिसको मिला खजाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
जपने से नाम तेरा
कट जाते सारे बंधन
बड़ा भाग्यशाली है वो
करता जो तेरा सुमिरन
जो है प्रेम का पुजारी
और नाम का दीवाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
तेरी याद में ही कान्हा
जो ज़िंदगी गुजारे
होकर मगन कन्हैया
तेरा नाम जो पुकारे
आँखों में जिसके आँसू
होंठों पे है तराना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
सच्ची लगन लगाके
जो भाव से है भजता
बिन्नू ये मुरलीवाला
उसको कभी ना तजता
प्रभु के चरण में आखिर
उसको मिले ठिकाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
तेरे द्वार पे दयालु
जिसका है आना जाना
उसने ही इस जहाँ में
जीने का स्वाद जाना।
Tere Dwar Pe Dayalu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
