तुम बिन कौन सहारा राघव लिरिक्स
मेरे राम तेरे राम,
मेरे राम तेरे राम,
सबके अपने अपने राम,
तुम बिन कौन सहारा राघव,
तुम ही एक हमारे हो,
तुम बिन कौन सहारा राघव,
तुम ही एक हमारे हो,
मैं तो प्रेयसी तेरे चरणों की,
प्राण से बढ़कर प्यार हो,
सुमिरूं हरदम तेरो नाम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम।
मंद मंद मुस्कान तुम्हारा,
लगता राघव है बड़ा प्यारा,
तेरा अयोध्या पावन धाम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम।
मेरे राम तेरे राम,
मेरे राम तेरे राम,
सबके अपने अपने राम।
रंग रूप तेरा श्यामल कोमल,
देखना चाहे मन मेरा हर पल,
तुझको रघुवर पुनीत प्रणाम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम।
मेरे राम तेरे राम,
मेरे राम तेरे राम,
सबके अपने अपने राम,
तुम बिन कौन सहारा राघव,
तुम ही एक हमारे हो,
तुम बिन कौन सहारा राघव,
तुम ही एक हमारे हो,
मैं तो प्रेयसी तेरे चरणों की,
प्राण से बढ़कर प्यार हो,
सुमिरूं हरदम तेरो नाम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम,
रघुपति राघव मेरे राम,
हरदम आना मेरे काम।
पूरे भारत में धूम मचा रहा है ये राम भजन | Shri Ram Bhajan | New Ram Bhajan | 2023 Ram Songs