हर एक दुख मेरा अब सुख में बदल रहा है
हर एक दुख मेरा अब,
सुख में बदल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है,
हर एक दुख मेरा अब,
सुख में बदल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है।
जब से अवध बिहारी के,
चरणों में मैं हूं आया,
कैसे बताऊं कितना,
आनंद मैंने पाया,
इस दिल का तो अब इक इक,
अरमान निकल रहा है,
प्रभु राम के भरोसे,
परिवार पल रहा है।
चिंता मिटी है सारी,
सारी फिक्र मिटी है,
गम कि अंधेरी रातें,
मेरी सभी ढलीं है,
खुशियों का रोज ही अब,
सवेरा मिल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है।
पतवार नहीं कोई,
कोई नहीं है मांझी,
भक्तों की नैया जबसे,
प्रभु राम ने संभाली,
रघुवर की कृपा से हर,
तुफान टल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है।
हर एक दुख मेरा अब,
सुख में बदल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है,
हर एक दुख मेरा अब,
सुख में बदल रहा है,
प्रभु राम के सहारे,
परिवार पल रहा है।
ये राम भजन सुनकर मन मस्त मलंग हो जाएगा | राम भजन | 2023 Shri Ram Bhajan | Bhagwan Ram Bhajan